हजारीबाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
रामगढ़ एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
वहीं जांच के क्रम में पुलिस को कुजू थाने में पदस्थापित दो दरोगा अमर शुक्ला और बलवंत दुबे, एएसआई सतेन्द्र शर्मा की मिली भगत से अवैध कोयले की हेराफेरी में संलिप्त पाये गए. जिनपर रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. जेएसएमडीसी ऑफर द्वारा मिलने वाले कोयले की हेराफेरी में अभी और भी जांच चल रही है. जेएसएमडीसी के माध्यम से सरकार छोटे छोटे उद्योग लगाने के लिए फेक्ट्रियों को कम दाम में कोयला उपलब्ध कराती है उसी कोयले को हेरा फेरी कर उत्तर प्रदेश, बिहार,बंगाल में मनचाहा दाम में बेच दिया जाता है. इस पूरे प्रकरण में सीसीएल के अधिकारियों की भी मिलीभगत होती है.सीसीएल अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज
रामगढ़ पुलिस द्वारा कोयले की हेराफेरी मामले पर सीसीएल के अधिकारियों पर भी जांच चल रही है. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि एसआईटी टीम दरभंगा हाउस रांची जा कर जांच कर रही है जिस जांच के बाद सीसीएल के अधिकारियों पर भी गाज गिरना तय है. इसे भी पढ़ें: सिपाहियों">https://lagatar.in/the-plight-of-the-armed-forces-in-jharkhand-21-battalion-four-not-commandant-eight-charge-dependent/37709/">सिपाहियोंकी MACP का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार को जल्द मामला सुलझाने का दिया निर्देश
Leave a Comment