alt="english.lagatar.in" width="1280" height="576" /> पूछताछ करते रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार[/caption]
एसडीपीओ और रामगढ़ एसपी कर रहे जांच
आईजी प्रिया दुबे ने कहा कि घटना में किसकी क्या भूमिका है यह अनुसंधान के बाद साफ हो जाएगा. यदि कोई संबंधित पदाधिकारी भी दोषी है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. क्षत्रिय धर्मशाला और मनोज पांडेय का जमीन का विवाद चल रहा है, इसकी सत्यता जांच के बाद ही हो पाएगा. मामला अभी अनुसंधान के अंतर्गत है। कल तक प्रारंभिक जांच पूरी कर ली जाएगी. उसके बाद आगे अनुसंधान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि रामगढ़ एसपी और एसडीपीओ इस पूरे मामले की इंक्वायरी कर रहे हैं.घटना गंभीर, सभी पहलुओं पर हो रही है जांच-एसपी रामगढ़
वही रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है. इस घटना से जुड़े हुए हर एक पहलू की जांच की जा रही है. एसडीपीओ रामगढ़ को जांच का जिम्मा दिया गया है। घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि क्षत्रिय धर्मशाला 15-20 साल पुराना है। यह धर्मशाला विक्टिम के घर के पीछे हैं. धर्मशाला पहले से बना हुआ है. उसके बेसमेंट में धर्मशाला के लोग दीवार जोड़ने का काम कर रहे थे. इस काम के लिए धर्मशाला के लोगों ने अंचल कार्यालय जा कर दीवार जोड़ने से संबंधित जानाकरी एसडीओ और डीसी ऑफिस में आवेदन के माध्यम से दिया था. वहां से आदेश भी मिला था कि धर्मशाला अपने जमीन के दायरे के अंदर ही काम करे. उन्होंने कहा कि धर्मशाला पहले से बना हुआ था और उसी निर्मित बिल्डिंग के बेसमेंट में दीवार जोड़ने का काम किया जा रहा था. जिसका विरोध मनोज पांडेय और उनके परिवार के लोग कर रहे थे. रामगढ़ एसपी ने कहा कि आग लगी या लगाया गया इसकी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.दो लोगों को लिया गया हिरासत में
मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. https://english.lagatar.in/jp-nadda-said-mamta-losing-nandigram-yashwant-sinha-said-we-are-ready-to-answer-bjps-mind-game/44962/https://english.lagatar.in/announcements-schemes-solar-plant-to-be-set-up-on-1400-government-buildings-jreda-director-said-no-such-announcement/44982/
https://english.lagatar.in/congress-demands-to-ban-pm-modi-and-amit-shah-claims-of-victory-were-printed-in-assams-newspapers/44988/
Leave a Comment