Search

रामगढ़ः जिले की सभी पंचायतों में खुलेगा पुस्तकालय- डीसी

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विकास के लिए बड़ी पहल की है. जिसके तहत जिले की सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोले जाएंगे एवं स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों के लिए स्वास्थ्य मित्र चिह्नित कर उन्हें सीपीआर व फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. डीसी ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत साक्षरता प्राप्त करने के लक्ष्य  के तहत कार्य किया जाएगा. उन्होंने सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोलने के लिए सभी बीडीओ व सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त के निर्देश पर आकस्मिक परिस्थितियों के लिए जिले के सभी क्षेत्रों में प्रत्येक घर से एक सदस्य को स्वास्थ्य मित्र तैयार करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है. विशेष पहल के तहत अगले एक वर्ष में जिले के प्रत्येक घर से एक सदस्य को सीपीआर देने एवं फर्स्ट एड किट इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp