Search

रामगढ़ : दो डीलरों का लाइसेंस रद्द, एक पर केस

Ramgarh: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अनियमित तरीके से राशन के वितरण संबंधित शिकायतों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो ने रामगढ़ व पतरातू क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. इस क्रम में पाया गया कि रामगढ़ शहर अंतर्गत डीलर सागरमल अग्रवाल द्वारा अगस्त माह में किसी भी लाभुक को राशन नहीं देने और स्टॉक में भी काफी गड़बड़ी पाए जाने पर डीलर का लाइसेंस रद्द कर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई. पतरातू प्रखंड अंतर्गत लादी चिकोर क्षेत्र में चलाए गए जांच अभियान के दौरान देवंत कुमार रवि को निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में राशन उपलब्ध कराने का दोषी पाए जाने और स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तत्काल रूप से उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/now-police-stations-in-jharkhand-will-get-10-to-40-thousand-rupees-every-month/">झारखंड

में अब पुलिस थानों को हर महीने मिलेंगे 10 से 40 हजार रुपये
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp