Ramgarh: मायल पंचायत के केंदुआटांड़ में चल रहे तीन दिवसीय श्री श्री 1008 राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का सोमवार को हवन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई. हवन में यजमान के रूप में के जोड़ी महिला पुरुष शामिल हुई. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
इससे पूर्व यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर परिक्रमा किए. पूजा अर्चना का कार्य आचार्य द्वारा विधि विधान के साथ किया गया. इससे पूर्व विधि विधान के साथ मंदिर में राम, लखन, सीता व हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई. इस दौरान उन्हें पांच तत्व से स्नान कराया गया.
इसके अलावे प्रत्येक दिन बाहर से आए कथा वाचक द्वारा कथा प्रस्तुत किया गया. जिसे सुनने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. मूर्ति एवं कलशों का विसर्जन मंगलवार को किया जाएगा. इसके अलावे भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों न प्रसाद ग्रहण किया.
मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक भोला राम महतो, अध्यक्ष रिझु महतो सचिव देवकी महतो, कोषाध्यक्ष सूबेदार महतो, किशोर महतो, अनिल महतो, टुकन महतो, जयनंदन महतो, सूबेदार महतो, सुनील महतो, शंकर महतो, रिझु महतो व गौतम महतो मौजूद थे.
इसके अलावा उमेश महतो, नीतीश महतो, तारकेश्वर महतो, गजेंद्र महतो, अशोक महतो, कृष्णा महतो, बलराम महतो, नरेश महतो, चन्की महतो, सुकर महतो, जागेश्वर महतो, सुनीता देवी, अनिता देवी, किरण देवी, पुष्पा देवी, काजल देवी, सुशीला देवी, कौशल्या देवी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – भाजपा का आरोप, बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा राज्य प्रायोजित, ममता ने कई हिस्सों को बांग्लादेश में बदल दिया…