Search

रामगढ़: ममता देवी ने भाषा विवाद मामले को लेकर आलमगीर आलम से की मुलाकात

Ramgarh: विधायक ममता देवी ने मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की. ममता देवी ने मंत्री से भाषा विवाद मामले को लेकर मिली. मंत्री से मिलकर विधायक ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिला स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित किये जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में भोजपुरी, मगही एवं अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा के रूप में शामिल करने के निर्णय पर कैबिनेट में पुनर्विचार करने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/in-virtual-jan-choupal-pm-modis-interacted-with-the-voters-of-up-said-its-time-to-make-a-new-history-by-keeping-the-history-sheeters-out/">पीएम

 मोदी की वर्चुअल जन चौपाल, यूपी के वोटरों से हुए रूबरू, कहा, यह हिस्ट्रीशीटर्स को बाहर रख कर नयी हिस्ट्री बनाने का समय     
विधायक ने कहा कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार के द्वारा दिनांक दिसंबर 2021 को प्रकाशित गजट अधिसूचना में झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जिला स्तरीय पदों में नियुक्ति के लिए आयोजित किए जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के पत्र (2) दो में विभिन्न जिलों में भोजपुरी, मगही एवं अंगिका भाषा को भी क्षेत्रीय भाषा की सूची में शामिल किया गया है. इस अधिसूचना के प्रकाशन के बाद से राज्य के अधिकांश जिलों के बहुसंख्यक स्थानीय एवं मूलवासी आम जनता खासकर शिक्षित बेरोजगार छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है. वे विभिन्न जिलों में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे राज्य सरकार की झारखंडी छवि धूमिल हो रही है. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/modak-society-worships-its-presiding-deity-ganesh-in-chakradharpur-praying-to-remove-the-corona-epidemic/">चक्रधरपुर

में मोदक समाज ने की अपने इष्टदेव गणेश की आराधना, कोरोना महामारी को दूर करने की प्रार्थना       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp