Ramgarh : रामगढ़ के पूर्णिमा मंडप में रहने वाले करीब 55 लखन प्रजापति ने मंगलवार की दोपहर दामोदर पुल से नदी में छलांग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी में पानी कम और पत्थर ज्यादा है. लखन प्रजापति पानी में गिरे जिससे उनकी जान बच गई. उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल लखन प्रजापति को नदी से बाहर निकाला. उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गयै, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सूचाना मिलते ही दामोदर पुल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लखन प्रजापति के नदी में कूदने के कारणों का पता नहीं चल सका है. उनके बेटे का नाम विक्की बॉबी गौतम है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment