Search

रामगढ़ : DAV बरकाकाना के मानस सिंह को राष्ट्रीय कीक बॉक्सिंग में मिला तीसरा स्थान, देशभर के 1500 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

Ramgarh : डीएवी बरकाकाना के मानस कुमार सिंह ने राष्ट्रीय कीक बॉक्सिंग में  तीसरा स्थान लाया हैं. यह प्रतियोगिता कलकत्ता के सत्यजीत राय इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी. जिसमें मानस कुमार सिंह झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. बेहतर प्रदर्शन कर मानस ने कांस्य पदक जीता और झारखंड का नाम रौशन किया. पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-order-ved-prakash-should-be-reinstated-councilor-of-ward-39-city-development-department-does-not-have-the-right-to-suspend/">हाईकोर्ट

का आदेश : वेद प्रकाश को पुनः वार्ड 39 का पार्षद बहाल किया जाये, नगर विकास विभाग के पास निलंबन का अधिकार नहीं
इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-svanidhi-mahotsav-will-start-from-july-28-460-stalls-will-be-set-up-in-atal-vendors-market/">रांची:

28 जुलाई से स्वनिधि महोत्सव का आगाज, अटल वेंडर्स मार्केट में लगेंगे 460 स्टॉल

19 से 24 जुलाई राष्ट्रीय कीक बॉक्सिंग का हुआ आयोजन 

बता दें कि राष्ट्रीय कीक बॉक्सिंग का आयोजन 19 से 24 जुलाई तक किया गया था. जिसमें देशभर के 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. मानस पिछले पांच साल से कीक बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे थे. जिसमें कठिन परिश्रम कर उसे यह मुकाम मिला है. मानस ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता धनबाद में 17 जुलाई 2022 को रामगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. जिसके बाद वो राष्ट्रीय कीक बॉक्सिंग में भाग लेने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-congress-started-satyagraha-said-central-government-is-working-to-harass-sonia-gandhi/">बोकारो

: कांग्रेस ने शुरू किया सत्याग्रह, कहा- केंद्र सरकार सोनिया गांधी को परेशान करने का काम कर रही

पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल-कूद में भी ध्यान देना चाहिए 

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल-कूद में भी विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि पढ़ाई के साथ खेल नये आयाम को खोलने का काम करता है. ऐसा देखा गया है कि जो बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में अच्छे होते है. उनकी संभावना विभिन्न क्षेत्रों में अधिक होती है. इसे भी पढ़ें - सोनिया">https://lagatar.in/ed-questioning-sonia-gandhi-continues-congress-workers-clash-with-police-train-stopped-in-mumbai/">सोनिया

गांधी से ED की पूछताछ जारी, पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, मुंबई में ट्रेन रोकी गयी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp