Ramgarh: चितरपुर व मारंगमरचा में सोमवार को धूमधाम के साथ मंडा पर्व संपन्न हो गया. मंडा पर्व के दौरान शिवभक्त अंगारों में नंगे पांव चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिया. इसके अलावे चितरपुर शिवालय मंदिर में शिव भक्तों ने अपनी पीठ में कील ठोक कर बनसखूंटा में 20 फुट की ऊंचाई पर झूलकर शिव भक्ति का परिचय दिया.
इस दौरान बोलो से बोलो भक्ता बोलो शिवाय महेश के नारों से पूरा चितरपुर गुंजायमान हो गया. मंडा पर्व के दौरान यहां भक्तों ने शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना किया. इस दौरान मेले का भी आयोजन किया गया था. जिसमें भारी भीड़ ने मेले का आनंद उठाया और जमकर खरीदारी भी किया.
इससे पूर्व शनिवार शाम को ही शिव भक्त लोटन सेवा करते हुए मंदिर में प्रवेश किया. इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. इधर मारंगमरचा में छउ नृत्य का भी आयोजन किया गया. जिसमें बंगाल से आए छउ नृत्य की टीम द्वारा छउ नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमें रात भर लोगों ने छउ नृत्य का आनंद उठाया. मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – भाजपा का आरोप, बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा राज्य प्रायोजित, ममता ने कई हिस्सों को बांग्लादेश में बदल दिया…