Patratu / Ramgarh : श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर प्रेमचंद की रचनाओं और उनकी जीवनी पर आधारित निबंध, कविता, पोस्टर, स्पीच, नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मुंशी प्रेमचंद की विभिन्न कहानियों, उपन्यास, कविताओं की आधुनिक समय में प्रासंगिता पर चर्चा की. एंजल वर्मा, साक्षी गोस्वामी, अनुष्का कुमारी, आंचल कुमारी, आर्यन कुमार महतो, माही कुमारी, फरहीन अफसरा, प्रिया कुमारी, मीत कौर, अंकित कुमार, तेजस्वी कुमार, श्रावणी कौशल ने प्रेमचंद की कहानियों से समाज को मिलने वाले संदेश को बताया. इसे भी पढ़ें :
हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-opposition-protest-on-tuesday-regarding-manipur-incident/">हजारीबाग
: मंगलवार को मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष का धरना प्रेमचंद की कहानियों में सच्चाई झलकती है : प्राचार्य
मौके पर प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि हम प्रेमचंद को याद कर उनके विचारों से बहुत कुछ सीखते हुए समाज को दिशा दे सकते हैं. उनके उपन्यासों व कहानियों में सच्चाई व जीवन के अनुभव की झलक मिलती है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दीपिका तिवारी ने किया. इसे भी पढ़ें :
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-mine-was-closed-due-to-the-carelessness-of-the-management-now-production-will-start/">धनबाद:
प्रबंधन की लापरवाही से बंद हो गई थी खदान, अब होगा, उत्पादन शुरू [wpse_comments_template]
Leave a Comment