राजग प्रत्याशी ने रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान
Ramgarh: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव सरगर्मी अब बढ़ती जा रही है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने सोमवार अहले सुबह से देर शाम तक क्षेत्र का तूफानी दौरा कर रहे हैं. जायसवाल ने कोयलांचल की धरती रामगढ़ जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. 11 पंचायतों के कुल 16 गांवों में जनसंवाद कर समर्थन की अपील की. जायसवाल ने मारंगमारचा, सोढ़ तेवरदाग, भूचूंगडीह, रजरप्पा प्रोजेक्ट चौक, सेवई उत्तरी, सेवई दक्षिणी, माइल, चितरपुर काली चौक, मनसा मंदिर सोनार मोहल्ला, केवट मोहल्ला, बड़की पोना, छोटकी लारी, छोटकी पोना, बोरोबिंग, बभनीडीह, सुकरीगढ़ा, पंडा टोली, लारी कलां, लारी, सुकरीगढ़ा अखरा टोला (करम अखरा) क्षेत्र में पदयात्रा करके और डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान हर गांव और क्षेत्र में तपती धूप में बड़ी संख्या में लाेग मनीष जायसवाल के स्वागत और समर्थन में उमड़ पड़े. सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन किया और अपने पक्ष में समर्थन मांगा.
इसे भी पढ़ें-किरीबुरु : डीपी में पुलिस अधिकारी की तस्वीर लगा साईबर अपराधी व्हाट्सएप कॉल कर ठगी करने में लगे
मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं : मनीष जायसवाल
मनीष जायसवाल ने जनसंवाद के दौरान कहा कि कांग्रेस ने 62 साल तक देश में शासन किया और देशवासियों को ठगने का काम किया, लेकिन पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश में कई बड़े कार्य हुए, वहीं देश के अंत्योदय के विकास की दिशा में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं, जिससे गरीबों का सामाजिक उत्थान हुआ. उन्होंने कहा कि देश की विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दें और तीसरी बार मोदी सरकार चुनें. उन्होंने यह भी कहा कि मैं इसी माटी का लाल हूं, यही पला- बढ़ा हूं और 10 वर्षों तक हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए जो उपस्थिति, सुलभता और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता रही उसे विस्तार देने के लिए आपका आशीर्वाद जरूरी है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : बेटी पैदा होने पर घर से निकाला, अब कर ली दूसरी शादी, एसपी से शिकायत
मौके पर गणमान्य लोग रहे मौजूद
मौके पर भाजपा के रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय साहू, रामगढ़ के आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, भाजपा के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, बीजेपी से रामगढ़ के पूर्व प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ़ कुंटु बाबू, रंजन सिंह फौजी, रंजित पांडेय, दिलीप सिंह, विजय जायसवाल, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार,आजसू के केंद्रीय सदस्य अमृत लाल मुंडा, आजसू पार्टी के जिला सचिव लालचंद महतो, चितरपुर प्रखंड के आजसू अध्यक्ष दिवाकर नायक, आजसू नेता भानुप्रकाश महतो, दशरथ महतो, मलेश्वर नायक, संतोष महतो, बदन करमाली, करण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सुदेश महतो, संतोष चौधरी, ईश्वरी प्रसाद, प्रयाग मांझी, सुमीन तिवारी, अनुराग भरद्वाज, भाजपा नेता पी.एन. सिंह, अर्जुन कुमार वर्मा, मुखिया अरविंद सिंह, रंजन चौधरी आदि उपस्थित रहे.
Leave a Reply