Ramgarh :रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं क्षेत्र में कई लोगों के कच्चा मकान ध्वस्त हो गए. कई जगह पेड़ गिरने की भी सूचना है. लगातार बारिश से कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप रही.
मिली जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण चितरपुर कुर्मी टोला निवासी संजोती देवी, ममता देवी, आशा देवी, बबीता देवी सहित कई लोगों का खपरैल मकान गिर गया. अब इन परिवारों के समक्ष रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई परिवार किराया के मकान में रहने को मजबूर हैं. पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मुआवजा और आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.
Leave a Comment