की खींची गयी सुशासन की लकीर को बड़ा कर रहे मोदी : दीपक प्रकाश
विभाग को दिया गया आवेदन
गांव में लगा जलमीनार का पंप महीनों से खराब पड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि पंप हाउस की मशीन खराब है. इससे महीने भर से गांव में पानी सप्लाई नहीं हो रही है. जिसके कारण गांव की महिलाएं ठंड में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पानी की तलाश में दूर-दूर भटकने को विवश हैं. गांव वालों की ओर से कई बार इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग को आवेदन दिया गया है. लेकिन आवेदन पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें- गुरुपर्व">https://lagatar.in/modi-said-on-gurpurab-we-ended-the-long-wait-for-kartarpur-corridor/">गुरुपर्वपर बोले मोदी – हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार [wpse_comments_template]

Leave a Comment