Search

रामगढ़: वाटर पंप खराब होने से कई गांव प्रभावित, ग्रामीणों में आक्रोश

Ramgarh: जिला समाहरणालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. कोठार, कैथा, हुहुवा, गोबरदरहा, चेटर, गोसा और बरधरवा सहित कई गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इन गांवों की कुल आबादी लगभग 25 हजार है. जानकारी के अनुसार लगभग एक महीने से इन गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा है. गांव में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. इसे भी पढ़ें- वाजपेयी">https://lagatar.in/modi-magnifying-vajpayees-of-good-governance-deepak-prakash/">वाजपेयी

की खींची गयी सुशासन की लकीर को बड़ा कर रहे मोदी : दीपक प्रकाश          

विभाग को दिया गया आवेदन  

गांव में लगा जलमीनार का पंप महीनों से खराब पड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि पंप हाउस की मशीन खराब है. इससे महीने भर से गांव में पानी सप्लाई नहीं हो रही है. जिसके कारण गांव की महिलाएं ठंड में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पानी की तलाश में दूर-दूर भटकने को विवश हैं. गांव वालों की ओर से कई बार इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग को आवेदन दिया गया है. लेकिन आवेदन पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसे भी पढ़ें- गुरुपर्व">https://lagatar.in/modi-said-on-gurpurab-we-ended-the-long-wait-for-kartarpur-corridor/">गुरुपर्व

पर बोले मोदी – हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp