Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सीसीएल के प्रतिनिधि प्रांजल कुमार व निकेत कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को आवारा कुत्तों से सुरक्षित व्यवहार व रेबीज बीमारी के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि सड़क पर कुत्तों से सामना होने पर शांत रहना चाहिए. डॉग बाइट की स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार व चिकित्सकीय सहायता लेना आवश्यक है.
जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में जीव विज्ञान के शिक्षक तंजील रहमान व अंग्रेजी शिक्षिका नंदिनी गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस पूर्व राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह का शुभारंभ महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ. विद्यार्थियों ने हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी व फारसी भाषाओं में भाषण प्रस्तुत कर आर्यभट्ट, शकुंतला देवी व रामानुजन के योगदान पर प्रकाश डाला. कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत 'गणित और हमारा दैनिक जीवन' विषयक नाटिका ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया. मैथ्स रेस, क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मनोज कुमार, प्रशांत कुमार बेहरा, डी.के. लाल एवं काजल कुमारी की सराहनीय भूमिका रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment