Search

रामगढ़ : प्रधानमंत्री योजना पर बैठक, विकास की लकीर खींची जाएगी, टेबल टेनिस टूर्नामेंट का चौथा दिन समेत चार खबरें

पहली खबर

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना को लेकर बैठक, प्रचार-प्रसार पर जोर

Ramgarh : समाहरणालय में उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना को लेकर बैठक हुई. बैठक के दौरान सर्वप्रथम डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन भूषण कुमार दांगी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के स्थापना व उन्नयन के लिए परियोजना लागत का 35% (अधिकतम 10 लाख रुपये) तक पूंजीगत अनुदान दिया जाता है. साथ ही एफपीओ, स्वयं सहायता समूहों एवं सहकारिता समूहों को पूंजी निवेश पर 35% क्रेडिट लिंक अनुदान मिलता है. स्वयं सहायता समूह को शुरुआत करने के लिए 40 हजार रुपए का प्रारंभिक पूंजी समेत अन्य सुविधाएं मिलती है.

लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारे पर जोर

बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को स्वयं सहायता समूहों, एफपीओ एवं सहकारिता समूहों के साथ बैठक करने को कहा. योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने इस योजना के लाभ से रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों के लोगों को भी आच्छादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित सभी बैंको के प्रतिनिधियों को पीएमईजीपी के तहत लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें– JAC">https://lagatar.in/jac-released-the-12th-datesheet-see-when-is-the-exam-for-which-subject/">JAC

ने जारी किया 12वीं का डेटशीट, देखें कब है क‍िस व‍िषय की परीक्षा
दूसरी खबर

रामगढ़ विधानसभा में विकास की लकीरें खींची जायेगी : बजरंग महतो

रामगढ़ कांकेबार स्थित माया टुंगरी में मां भागवती का भव्य तोरण द्वार बनाया जायेगा. पूर्व विधायक ममता देवी के विधायक मद से भव्य तोरण द्वार का निर्माण कार्य किया जाएगा. इसका शिलान्यास जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बजरंग महतो करेंगे. इस बाबत बजरंग महतो ने कहा कि मां महामाया का शुरू से ही आशीर्वाद मिलता आया है. जब भी कोई कार्य की शुरूआत ममता देवी करती थी तो माता का आशीर्वाद लेकर ही करती थी. बजरंग महतो ने कहा कि पूर्व विधायक की शुरू से इच्छा थी कि माता के दरबार को भव्य रूप दिया जाए. साथ ही विधानसभा सत्र में पर्यटक स्थल को विकसित करने पर जोर दिया था. विभाग ने इसे पर्यटन क्षेत्र में जगह देने का कार्य किया है. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, दामोदर महतो, अर्चना महतो, द्वारिका प्रसाद, पवन कुमार, हीरालाल महतो, साहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/SSSS-2.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> इसे भी पढ़ें– हजारीबाग">https://lagatar.in/now-the-shortage-of-health-workers-will-go-away-in-hazaribagh/">हजारीबाग

में अब दूर हो जाएगी स्वास्थ्य कर्मियों की किल्लत

पूर्व विधायक की इच्छा थी कि माता दरबार को भव्य रूप दिया जाय

बजरंग महतो ने कहा कि पूर्व विधायक की शुरू से इच्छा थी कि माता के दरबार को भव्य रूप दिया जाए. साथ ही विधानसभा सत्र में पर्यटक स्थल को विकसित करने पर जोर दिया था. विभाग ने इसे पर्यटन क्षेत्र में जगह देने का कार्य किया है. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, दामोदर महतो, अर्चना महतो, द्वारिका प्रसाद, पवन कुमार, हीरालाल महतो, साहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे. तीसरी खबर

22वां झारखंड स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का चौथा दिन

रामगढ़ जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित 22वां झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप के चौथे दिन महिला युगल में गढ़वा की आयुषी कुमारी और अंजलि कुमारी की जोड़ी ने पूर्वी सिंहभूम की आद्या चौहान और अर्चिता डे को 3-2 से जबकि पुरुष युगल वर्ग में स्टार खिलाड़ी शिवाजी राय और देवेश झा ने रांची के सत्रुंजय चक्रवर्ती और समीर चक्रवर्ती को 3-0 से हराकर खिताब जीता. वहीं अंडर 19 बालक वर्ग सत्रुंजय ने गढ़वा जिला के अमन पाल को 4 -1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की सानिया बनर्जी ने रांची की सुहानी शर्मा को 4-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/LLLL.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> इसे भी पढ़ें– जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-second-meeting-of-womens-university-syndicate-concluded-many-decisions-taken/">जमशेदपुर

: वीमेंस यूनिवर्सिटी सिंडिकेट की दूसरी बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय

सेमीफाइनल में इन्होंने दर्ज की जीत

दूसरी ओर अंडर 15 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में गढवा के नीतीश मेहता ने पूर्वी सिंहभूम के अरुणभ साहा को 4-0 से और दूसरे सेमीफाइनल में गढ़वा जिला के अनिमेष पांडे ने पूर्वी सिंहभूम के सौमिल महतो को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता डे ने अपने ही जिला के अंशिका महाजन को 4-0 से और दूसरे सेमीफाइनल में गढवा जिला की अंजलि कुमारी ने पूर्वी सिंहभूम की आद्या चौहान को कांटे के टक्कर में 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

गणमान्य लोग मौके पर रहे मौजूद

मैच का संचालन चीफ रेफरी किरण बिहारी शुक्ला एवं उनकी टीम ने किया. आयोजन स्थल पर मौजूद भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के संयुक्त सचिव एवं सचिव झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के समरजीत सिंह, राज्य टी टी संघ के उपाध्यक्ष शैवाल गुप्ता, संयुक्त सचिव सुदीप्तो मुखर्जी, राकेश कुमार मिश्रा गुरुद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा, आयोजन सचिव कीर्ति गौरव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतरीन खेल का आनंद उठाया. चौथी खबर

9 जनवरी को जिलास्तरीय स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 6 से 12 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है. इसे लेकर रामगढ़ में भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन के साथ मिलकर जिलास्तर पर स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही प्रभातफेरी सहित अन्य कार्यक्रम का भी होंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/KKKK-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें– आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-technical-fest-technica-2023-started-in-nit-95-participants-participated/">आदित्यपुर

: एनआईटी में टेक्निकल फेस्ट टेक्निका-2023 का आगाज, 95 प्रतिभागी हुए शामिल

विजेता राज्यस्तरीय प्रतिगिता में लेंगे हिस्सा

स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 9 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय में किया जाएगा. इसमें 15 से 29 के आयु वर्ग के युवा प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को चयनित किया जाएगा, जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹11000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹7500 जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5000 नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा. 12 जनवरी को आयोजित मुख्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा. राज्य युवा महोत्सव के मौके पर विश्वविद्यालय स्तर पर भाषण, निबंध, व्याख्यानमाला एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन होगा वहीं 12 जनवरी 2023 को प्रातः 8 बजे अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ से प्रभातफेरी निकलेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp