Search

रामगढ़ : गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक, डीसी ने दिया दिशा निर्देश

Ramgarh : आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर एसपी पीयूष पांडे भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिये. झांकियों के चयन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये. इसे भी पढ़ें– 19">https://lagatar.in/joint-committee-formed-to-amend-unnecessary-acts-of-19-ministries-mp-sanjay-seth-got-place/">19

मंत्रालयों के गैर जरूरी अधिनियमों में संशोधन के लिए बनी संयुक्त समिति, सांसद संजय सेठ को म‍िली जगह

परेड के लिए 5 दिन होगा पूर्वाभ्यास

गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड के लिए 18, 19, 20 एवं 21 जनवरी को पूर्वाभ्यास किया जाएगा. अंतिम अभ्यास 24 जनवरी को होगा. इस संबंध में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को प्रशिक्षण के दौरान मैदान में एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्त्ता को बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मैदान के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, जमीन समतलीकरण व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/ddd-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

गणतंत्र दिवस पर शराब दुकान बंद करने का निर्देश

गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी रात्रि 12 बजे से 26 जनवरी रात्रि 12 बजे तक जिले के सभी शराब दुकान बंद करने का निर्देश दिया. साथ ही उस दिन पशु के काटने पर रोक लगा दी गई है. उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को ये जिम्मेदारी दी गई. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-subroto-banerjee-got-a-place-in-the-new-selection-committee-of-team-india/">झारखंड

के सुब्रतो बनर्जी को टीम इंडिया की नयी सेलेक्शन कमेटी में मिली जगह

अच्छा कार्य करने वाले पदाधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित

बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि बीते वर्ष बेहतरीन कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में उन्होंने सभी विभागों के वरीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp