Ramgarh: बरकाकाना सीसीएल कर्मचारी कैंटीन सहयोग समिति लिमिटेड के कार्यकारणी सदस्यों ने अपना इस्तीफा दे दिया. अवैतनिक सचिव को छोड़कर निर्वाचित सभी कार्यकारणी सदस्यों ने अपना इस्तीफा दे दिया. सदस्यों ने पदेन अध्यक्ष सह केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक को इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने वालों में भीम महतो, हरि महतो और ढ़कनू हैं. बता दें कि इससे पहले कोषाध्यक्ष हरिकांत सिंह ने इस्तीफा दिया था. कार्यकारणी सदस्यों ने आरोप लगाया है कि कैंटीन के निर्वाचित अवैतनिक सचिव रतन कुमार का व्यवहार कैंटीन में कार्यरत मजदूरों के प्रति अच्छा नहीं है. कार्यरत मजदूरों को आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. वहीं पीपीएफ खाते में भी पैसा जमा नहीं किया गया है. बताया गया कि पूर्व निर्वाचित कोषाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद बही-खाते में छेड़छाड़ कर समिति के सदस्यों को बिना बताये पांच महिला सदस्यों का गलत तरीके से मनोनयन किया गया है. सचिव द्वारा सदस्यों के साथ मासिक बैठक का भी आयोजन नहीं किया जाता है. पूरे मामले को लेकर भीम महतो ने सहयोग समितियां हजारीबाग अंचल के सहायक निबंधक को पत्र लिखा है. इसे भी पढ़ें- AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIM
चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का भीम ने इसमें समिति के अल्पमत होने की बात कही है. साथ ही नियमानुसार नई कमेटी का गठन करने की अपील की गयी है. बता दें कि फरवरी 2019 को निर्वाचन पदाधिकारी पदमकिशोर महतो ने अवैतनिक सचिव रतन कुमार, कोषाध्यक्ष हरिकांत सिंह और कार्यकारणी सदस्य के रूप में भीम महतो, ढकनू और हरि महतो के निर्वाचित होने की घोषणा की थी. नई समिति के गठन के बाद से ही अवैतनिक सचिव और अन्य सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के बीच खींचतान शुरू हो गयी थी. एक वर्ष पूर्व भी सदस्यों ने इस्तीफा दिया था. लेकिन आपसी समझौते के बाद सभी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-taken-steps-towards-bringing-uniform-civil-code-committees-are-being-formed-at-the-state-level/">मोदी
सरकार ने Uniform Civil Code लाने की दिशा में कदम बढ़ाये, राज्य स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं [wpse_comments_template]
रामगढ़: बरकाकाना सीसीएल कर्मचारी कैंटीन के सदस्यों ने दिया इस्तीफा

Leave a Comment