Search

रामगढ़ः JPSC के प्रशिक्षु अधिकारियों का कोराम्बे पंचायत में योजनाओं की ली जानकारी

Ramgarh : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)  द्वारा नवचयनित कैडर अधिकारियों के लिए रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड की कोराम्बे पंचायत में ग्राम प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य उन्हें ग्राम स्तरीय प्रशासन, सरकारी योजनाओं व गैर-सरकारी संस्थाओं की भूमिका से अवगत कराना था. इस ग्राम प्रवास कार्यक्रम में 13 जेपीएससी प्रशिक्षु अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की मेजबानी कोरम्बे पंचायत की मुखिया पूर्णिमा सिंह व ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (TRI)  ने की.


करीब डेढ़ दिन चले इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने विभिन्न सरकारी व सामुदायिक योजनाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. प्रशिक्षुओं ने एनक्यूएएस प्रमाणित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा भी किया. वहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के साथ संवाद कर ग्रामीण स्वास्थ्य प्रणाली को समझा. इस दौरान ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा 'नेबरहुड ऑफ केयर' से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की भूमिका पर भी चर्चा हुई.

 

 

 

 

इसके पश्चात प्रशिक्षुओं ने कोरम्बे उच्च विद्यालय का भ्रमण किया, जहां स्मार्ट एवं डिजिटल कक्षाओं का अवलोकन किया. विद्यालय प्रबंधन के साथ संवाद कर सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था को समझने का अवसर मिला.

 

प्रशिक्षु अधिकारियों ने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किए गए पौधरोपण व ड्रिप सिंचाई के माध्यम से अंतरफसली खेती का अवलोकन किया. नेट हाउस का दौरा कर यह जाना कि किस प्रकार किसान कैप्सिकम, इंग्लिश खीरा व नर्सरी जैसे उच्च मूल्य वाली फसलों की खेती कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं. टीम ने चाड़ी पंचायत स्थित WOW हब का भी भ्रमण किया. इस ग्राम प्रवास के माध्यम से प्रशिक्षु अधिकारियों ने यह देखा कि पंचायत, समुदाय व सरकारी संस्थाओं के समन्वय से जटिल सामाजिक समस्याओं का समाधान सहज रूप से संभव है. 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp