
रामगढ़ DC-SP की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक, दिये कई निर्देश

Ramgarh : रामगढ़ डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में अवैध खनन पर रोक लगाने और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक की शुरुआत में जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने अवैध खनन के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जानकारी प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि चितरपुर प्रखंड के भुचुंगडीह क्षेत्र में अवैध खनन वाले स्थानों पर आग लगी है. इस पर उपायुक्त ने चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों को आग बुझाने के लिए जरूरी सामग्री की सूची जल्द देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अब तक की गई कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि अवैध खनन पर और सख्ती बरती जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध मुहाने से अगर खनन होता है तो तुरंत उसे बंद कर कार्रवाई की जाये. इसके अलावा, उन्होंने सभी परियोजना क्षेत्र के महाप्रबंधकों और सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि अवैध मुहानों से कोई खनन न हो. बैठक में यह भी बताया गया कि जिले के पैंकी और सिरका बालू घाटों का संचालन जल्द शुरू होने वाला है. जिस पर उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सीटीओ व सीटीई से संबंधित प्रक्रिया को जल्द निपटाएं, ताकि बालू घाटों का संचालन समय पर शुरू हो सके. बैठक में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।