दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे पुलिस- अध्यक्ष
Ramgarh : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायत उल्लाह खान के नेतृत्व में आयोग की टीम गुरुवार को चितरपुर के लारीकलां स्थित आफताब अंसारी के घर पहुंची. टीम में आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम व सदस्य डॉ तौसीफ शामिल थे. अध्यक्ष हिदायत उल्लाह खान ने मृतक आफताब अंसारी के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. कहा कि झारखंड सरकार आपके साथ है. परिवार को हर सम्भव मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है. घटना की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी जाएगी.
उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह, पूर्व मुखिया सनाउल्लाह, मो. साजिद सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment