Ramgarh : छोटकीपोना निवासी सत्यम सोनी और उत्तम साव के साथ अज्ञात बदमाशों ने बीती रात लूटपाट की और जान से मारने का प्रयास किया. इसे लेकर दोनों ने रजरप्पा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. थाने में दिए आवेदन के अनुसार इन लोगों का कहना है कि शुक्रवार रात लगभग आठ बजे के करीब हमलोग एनएच-23, छोटकीपोना शिवालय स्थित अपने प्रतिष्ठान श्री श्यामा ज्वेलर्स को बंद कर घर जा रहे थे. तभी पांच से सात लोग चाकू व पिस्तौल की नोंक पर हमलोगों के साथ लूटपाट की. इनलोगों ने जान से मारने का प्रयास किया. नोकझोंक के दौरान सत्यम को गंभीर चोट लगी. फिर किसी तरह हमलोग सामान के साथ जान बचाकर भागे. उन्होंने थाने में आवेदन देकर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : चतरा में राजद का होली मिलन समारोह बना रणक्षेत्र, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, कई जवान घायल
[wpse_comments_template]