Ramgarh : देवघर के त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसे पर रामगढ़ विधायक ममता देवी ने गहरा दुख जताया है तथा अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है. साथ ही कहा है कि इस घटना में राज्य सरकार ने सक्रियता दिखायी और केंद्र सरकार से तत्काल मदद मांगी गयी. फिर भारतीय वायुसेना समेत अर्द्धसैनिक बल, NDRF की टीम ने लगभग 45 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर रोपवे में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला. इसे भी पढ़ें-मलेशिया">https://lagatar.in/10-laborers-of-jharkhand-trapped-in-malaysia-will-return-to-their-homeland-on-26-april/">मलेशिया
में फंसे झारखंड के 10 मजदूरों की 26 अप्रैल को होगी वतन वापसी विधायक ममता देवी ने प्रचंड गर्मी और दुर्गम क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों से लड़कर रोपवे में फंसे लोगों को त्रिकूट पर्वत से सुरक्षित बाहर निकाला, इसके लिये भारतीय वायुसेना समेत अर्द्धसैनिक बल, NDRF की टीम सहित इस राहत कार्य में जुटे सभी योद्धाओं का उन्होंने हृदय से आभार किया है, जिन्होंने मुस्तैदी, कार्यकुशलता और कठिन परिश्रम से रोपवे में फंसे लोगों की जान बचायी है.विधायक ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस अप्रिय घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. झारखंड के अन्य पर्यटन स्थलों में संचालित रोपवे परियोजनाओं की समीक्षा की जाये. ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना फिर न हो. [wpse_comments_template]
त्रिकूट रोपवे हादसे पर रामगढ़ विधायक ने दुख जताया, संवेदना प्रकट की

Leave a Comment