बिरहोर परिवारों के बीच बंटा अनाज
Ramgarh: कोरोना काल में जनप्रतिनिधि लोगों को महामारी से बचाव के तरीके बताने के साथ ही मास्क और अन्य सामग्रियों का वितरण भी कर रहे हैं. इस क्रम में रामगढ़ विधायक ममता देवी के निर्देश पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र में मास्क का वितरण किया.
साबुन दिया गया
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मास्क के साथ ही अनाज और भोजन का भी वितरण किया. दुलमी के कांग्रेस युवा नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने गरीबों के बीच सूखा अनाज, भोजन, मास्क और साबुन का वितरण किया. सुधीर मंगलेश ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर काफी खतरनाक है. इसमें लोगों के सक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए गरीबों के बीच साम्रगी का वितरण किया जा रहा है. ताकि उन्हें राहत मिल सके.
बताया जाता है कि इस दौरान दुलमी प्रखंड के भालु में बिरहोर परिवारों के बीच अनाज, कुल्ही डेली मार्केट में मास्क और साबुन और बह्मनी मे खाना पैकेट का वितरण किया गया. इस मौके पर समाजसेवी प्रदीप महतो, हेमंत महतो, ताहिर अंसारी, सुनिल भोक्ता, भुनेश्वर महतो, और प्रवीण कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment