Ramgarh : पुलिस ने उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस लाइन रामगढ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान हुड़दंग और बवाल का एक माहौल तैयार किया गया, जहां हो हंगामा करते उपद्रवियों को आक्रोशित भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. मामला इतने में भी जब शांत नही हुआ तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रहार किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. इस दौरान पुलिस ने मनोबल तोड़ते हुए कई हुड़दंगियो को हिरासत में भी लिया. इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि मुहर्रम के मद्देनजर जवानों ने दंगा की स्थिति में उपद्रवियों से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है. मौके पर मेजर मंजू गोप, विश्वामित्र सिंह, किशोर कुमार, शंभू दास सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-looting-in-shikaripada-with-devotees-of-assam-returning-after-offering-water-from-basukinath/">दुमका
: बासुकीनाथ से जलार्पण कर लौट रहे असम के श्रद्धालुओं के साथ शिकारीपाड़ा में लूटपाट [wpse_comments_template]
रामगढ़ : मोहर्रम को लेकर पुलिस लाइन में हुआ मॉक ड्रिल

Leave a Comment