Search

रामगढ़ : युवती के विवाह पर सांसद मनीष जायसवाल ने दिया लहंगा

Ramgarh : हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की ओर से लोकसभा के जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी पर लहंगा का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चितरपुर मंडल की बोरोबिंग पंचायत के सौराडीह निवासी मिठ्ठू मुण्डा की सुपुत्री सपना कुमारी के विवाह के अवसर पर लहंगा भेंट किया गया. चितरपुर के सांसद प्रतिनिधि अर्जुन कुमार वर्मा लहंगा लेकर मिठ्ठू मुण्डा के घर पहुंचे और उनकी बेटी को इसे भेंट किया. मौके पर भाजपा नेता मुकेश सिंह, दीपक कुमार दांगी, महेंद्र राम, राजू मुण्डा समेत कई  ग्रमीण मौजूद थे. सभी ने इस पल की सराहना करते इस समाज के जरूरतमंदों के लिए इसे प्रेरणादायक कदम बताया और सांसद मनीष जायसवाल का आभार जताया.
Follow us on WhatsApp