Search

रामगढ़ः सांसद-विधायक ने 3.5 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

Ramgarh : हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को रामगढ़ दौरे के क्रम में रामगढ़ की विधायक ममता देवी की उपस्थिति में साढे तीन करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7 के पोचरा, बुजुर्ग जमीरा में 98 लाख रुपए की लागत से अपर पोचरा में राजू साव के घर से सरना होते हुए विक्रम यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण की नारियल फोड़कर की आधारशिला रखी. यहां पहले से प्रथम फेज में 800 मीटर सड़क का निर्माण कार्य डीएमएफटी मद से किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि रामगढ़ छावनी परिषद और नगर परिषद की व्यवस्था एक साथ चलने से क्षेत्र के विकास में बाधा आ रही थी. लेकिन डीएमएफटी मद का उपयोग छावनी परिषद में शुरू होने से क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सकेगा. ओल्ड सदर अस्पताल में बनेगा नया अस्पताल भवन इसके बाद सांसद व विधायक ने रामगढ़ ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित पुराना रामगढ़ सदर अस्पताल कैंपस में डीएमएफटी मद  करीब ढाई करोड़ की लागत से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का शिलान्यास किया. यहां पुराना सदर अस्पताल के सभी जर्जर भवनों को तोड़कर नया डबल स्टोरी भवन बनाया जाएगा. मौके पर रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, महामंत्री राजू चतुर्वेदी, राजीव जायसवाल, विजय जायसवाल, रंजन चौधरी, धनंजय कुमार पुटूस, रीमा कुमारी, रंजन सिंह फौजी, सूर्यवंश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-125-disabled-people-got-wheel-chairs-51-got-hearing-aids-in-the-camp/">रामगढ़

: शिविर में 125 दिव्यांगों को व्हील चेयर, 51 को मिला श्रवण यंत्र
 
Follow us on WhatsApp