Search

रामगढ़ः बिजुलिया तालाब रोड की मरम्मत को लेकर सीईओ से मिले सांसद प्रतिनिधि

सीईओ से बात करते सांसद प्रतिनिधि

Ramgarh : रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया तालाब रोड की स्थिति बदहाल है. रोड की मरम्मत को लेकर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने छावनी परिषद के सीईओ अनंत आकाश से मुलाकात की. उन्होंने सीईओ को बताया कि सड़क जर्जर होने के कारण इधर से गुजरने वाले आम लोगों, छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए सड़क का निर्माण जल्द कराने की अपील की.

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है. इस जर्जर सड़क के बारे में वह सांसद मनीष जायसवाल को अवगत कराएंगे, ताकि सड़क का निर्माण जल्द हो सके. छावनी परिषद के सीईओ ने आश्वस्त किया कि बिजुलिया तालाब रोड को प्राथमिकता में रखते हुए इसे शीघ्र बनवाने का प्रयास किया जाएगा. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp