Search

रामगढ़ः सांसद खेल महोत्सव से खेलों का बेहतर माहौल बन रहा- राजीव जायसवाल

Ramgarh : हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर शनिवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत रामगढ़ के सिदो-कान्हू मैदान पर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया.

 

मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री विजय जायसवाल, रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष सुशांत कुमार पांडेय, रामगढ़ ग्रामीण मंडल की अध्यक्ष रूपा देवी व सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह मौजूद रहे.

 

राजीव जायसवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से पूरे लोकसभा क्षेत्र में खेलों के लिए सकारात्मक और सशक्त वातावरण विकसित किया जा रहा है. युवा खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य और सशक्त करियर बना सकते हैं.  इसके लिए उन्हें सही मंच और अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता है.

 

बालक वर्ग में गोला प्रखंड व बालिकाओं में चितरपुर प्रखंड विजेता


प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में गोला प्रखंड विजेता व मांडू प्रखंड उपविजेता रहा, जबकि अंडर-19 बालिका वर्ग में चितरपुर प्रखंड विजेता तथा मांडू प्रखंड उपविजेता रहा. विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक की भूमिका सूरज मुंडा, महावीर महतो, बिक्की कुमार व सोनू कुमार ने निभाई.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp