Ramgarh : रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मुंडन का विशेष मुर्हूत होने के कारण मंदिर में सैकड़ों बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ. श्रद्धालु अहले सुबह से ही मां भगवती के दरबार में पहुंचने लगे थे. मुंडन को लेकर राज्य के कई जगहों से पहुंचे लोगों ने मुंडनशाला में अपने बच्चों का मुंडन करवाया.
विभिन्न प्रातों से मां भगवती के दरबार में चूल-मुंडन कराने आए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. कतार मुख्य मंदिर होते हुए स्टैंड से ऊपर तक जा पहुंची थी. अहले सुबह से ही लोगों का मंदिर पहुंचने का दौर शुरू हो गया, जो संध्या तक जारी रहा. श्रद्धालुओं ने दामोदर व भैरवी नदी के संगम स्थल पर स्नान कर मां भगवती की पूजा-अर्चना की. इस दौरान बड़ी संख्या में बकरों की बलि भी दी गई.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास पर तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी ने बैठक की