Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के केबी हाई स्कूल लारी मैदान में मंगलवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. यह आयोजन सांसद खेल महोत्सव के तहत सांसद मनीष जायसवाल के सहयोग से किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी मौजूद रहे.
टूर्नामेंट में पहले दिन चार टीमों ने भाग लिया. पहला मैच बोरोविंग व लेढ़ी टुंगड़ी के बीच खेला गया. लेडी टुंगड़ी की टीम 3-0 से विजयी रही. दूसरा मुकाबला सुकरी गड़ा काली मंदिर टीम व पानशाला टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें पानशाला टीम एक गोल से विजेता बनी.
खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयासः राजीव जायसवाल
इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजीव जायसवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से हम खेल को गांव–गांव तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. नमो फुटबॉल टूर्नामेंट जैसे आयोजन ग्रामीण युवाओं की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का सशक्त माध्यम हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि खेल संसाधनों की कोई कमी ग्रामीण क्षेत्रों में न रहे. उन्होंने ग्रामीण युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीमवर्क और नशा मुक्त स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देते हैं.मौके पर रमेश प्रसाद वर्मा, मिथिलेश तिवारी, मुकेश यादव, महेंद्र राम, विक्रम चौधरी, सुबीन तिवारी, अर्जुन कुमार वर्मा, झलकु रजक, दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment