Ramgarh : रागगढ़ के भरेच नगर स्थित अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को महान गणितज्ञ एस रामानुजन का जन्मदिन नेशनल मैथमेटिक्स डे के रूप में मनाया गया. विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने रामानुजन के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया. समारोह में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय के गणित शिक्षक राजीव राणा ने गणित से जुड़े रोचक तथ्यों को उजागर किया और बच्चों का खूब मनोरंजन किया.
इस अवसर पर गणित ते जुड़ा क्विज का आयोजन भी किया गया. चार सदनों में बंटकर विद्यार्थियों ने क्विज में अपनी प्रतिभा का परिचय दिए. अरविंदो हाउस ने प्रथम, दयानंद हाउस ने द्वितीय व श्रद्धानंद हाउस के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विवेकानंद हाउस के बच्चे भी अपना योगदान दिए. वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ शिक्षक सुधीर मिश्र ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में गणित शिक्षक अजीत कुमार ठाकुर, प्रिंस मनोहर, भावना कुमारी व पुस्तकालय अध्यक्ष मुकेश ने सराहनीय भूमिका निभाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment