Search

रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र में मिला नवजात का शव

Ramgarh: पतरातू थाना क्षेत्र में आज एक नवजात का शव मिला है. स्टीम कॉलोनी स्थित जोड़ा तालाब के समीप एक शिशु का शव मिलने से पतरातू क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. नवजात को कूड़े के ढेर पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला है. नवजात को देख लोगों के बीच चर्चा है कि आखिर कौन ऐसा सक्स है, जिसने नवजात के जन्म लेते ही उसे मौत देने जैसा जघन्य अपराध किया है ? फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-special-camp-organized-for-corona-vaccination-in-various-panchayats/39213/">रामगढ़:

विभिन्न पंचायतों में कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगी परत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, पतरातू स्टीम कॉलोनी तालाब के किनारे से गुजर रहे एक चरवाहे ने नवजात के शव को देखा. और पतरातू पुलिस को इसकी सूचना दी. अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि,  बच्चे को यहाँ किसने फेका है ? रात के अंधेरे में फेका या दिन के उजाले में ? लेकिन वजह चाहे जो भी हो नवजात का शव देख यही लगता है कि, मानवता आज तार-तार हो चुकी है. पूरे मामले पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि, पतरातू पुलिस नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिसिया तहकीकात जारी है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-police-engaged-in-investigation-by-courier-companys-delivery-boy/39202/">जामताड़ा:

कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp