रामगढ़ की खबरें- उपायुक्त ने किया मांडू प्रखंड का दौरा और नकली कीटनाशक के साथ एक गिरफ्तार

Ramgarh: शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने मांडू प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डीएमएफटी के तहत सांडी एवं पुण्डी पंचायत में निर्माणाधीन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में अब तक हो चुके कार्यों एवं अंतिम चरण के कार्यों का जायजा लेने के क्रम में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने एवं मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन शुरू करने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. इस दौरान ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, अंचल अधिकारी मांडू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मांडू, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बता दें कि बच्चों को जीवन की शुरुआत से ही विकास की दिशा में आगे बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा डीएमएफटी के माध्यम से अलग-अलग प्रखंडों में कुल 14 नए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है. कार्य अंतिम चरण में है, एवं जल्द ही महिलाओं व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र उपलब्ध होगा. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्तमान समय की जरूरतों के हिसाब से तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ----------
Leave a Comment