Ramgarh : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को रजरप्पा थाना परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें थाना के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव कराने की शपथ दिलाई गई. थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने शपथ ली. मौके पर थाना के एसआई अशोक कुमार, वीणा देवी, विकाश कुमार, एएसआई पीसी मुर्मू, बालेश्वर सिंह, उदय यादव, संजय सिंह, मुंशी सीतेश सिंह, कुलदीप मिंज, फूलचंद महतो, भानु कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/criminal-proceedings-will-start-against-high-court-lawyers-avnish-ranjan-mishra-naveen-kumar-and-dinesh-chaudhary/">हाईकोर्ट
के वकील अवनिश रंजन मिश्रा, नवीन कुमार व दिनेश चौधरी के खिलाफ चलेगी क्रिमिनल प्रोसिडिंग !
Leave a Comment