Search

रामगढ़: डीसी के निर्देश पर तीव्र गति से हो रहा पलानी झरने का काम

Ramgarh: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों की पहचान कर उन्हें विकसित किया जा रहा है. वहीं वर्तमान के पर्यटन स्थलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने व प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से भी विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड स्थित पलानी झरने को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. पलानी झरने को विकसित करने को लेकर पूर्व में डीसी माधवी मिश्रा ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ पलानी झरना का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने पलानी झरना को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का निर्देश दिया था. इसे भी पढ़ें- योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह     
जिसे लेकर जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठकों का आयोजन कर किए जाने वाले कार्यो को लेकर योजना तैयार की गई थी. पलानी झरने को विकसित किए जाने के लिए किए जाने वाले कार्यों में वहां पर्यटकों के लिए व्यूप्वाइंट बनाना, रेस्टोरेंट, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना, तोरण द्वार का निर्माण करना और पहुंच पथ बनाने सहित कई अन्य कार्य शामिल हैं. वहां प्रकृति को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों का खास ध्यान रखा गया है. इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्रियों में प्रीफैबरीकेटेड मटेरियल को प्राथमिकता दी गयी है. पलानी झरने को विकसित करने के लिए उपायुक्त द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. वहीं उपायुक्त ने अधिकारियों को विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें-  10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp