Ramgarh : पटेलनगर भुरकुंडा स्थित कैथोलिक आश्रम चर्च में शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोगो ने गुड फ्राइडे का मनाया. इस मौके पर आश्रम चर्च में कोयलांचल के मसीही विश्वासियों ने चर्च में यीशु के बलिदान को याद करते हुए प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया. मौके पर फादर थॉमस, फादर बरनाबस, फादर सेबरेन लकड़ा, फादर जेवियर, सिस्टर रेखा, सिस्टर सरोज, सिस्टर सुमंती टोप्पो सहित प्रदीप खलखो सहित मसीही परिवार के दर्जनों लोग मौजूद थे.
दूसरी खबर
10 अप्रैल को शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति की बैठक
क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली ड्रेस, पुस्तक सहित अन्य संसाधनों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति 10 अप्रैल को बैठक करेगी. सुबह 10 बजे भुरकुंडा पंचायत भवन में बैठक आहुत की गई है. यह जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक सदस्य विश्वरंजन सिन्हा ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. सहित शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति द्वारा क्षेत्र के निर्धन और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पुस्तक बैंक की स्थापना करने पर विचार विमर्श किया जायेगा. समिति के सभी सदस्यों, अभिभावकों एवं आमजनों से उक्त बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार प्रस्तुत करने को कहा.
इसे भी पढ़ें :रामगढ़ : सेल समिति ने बलकुदरा में दिया धरना, किया ट्रांसपोर्टिंग ठप समेत 5 अहम खबरें
तीसरी खबर
झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने सात सूत्री मांगों को लेकर भुरकुंडा प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
झारखंडी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा कोयलांचल क्षेत्र ने मजदूरों के हक-अधिकार एवं रोड सेल पुनः चालू करने की मांग को लेकर गुरूवार को भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में पीओ के नाम सात सूत्री ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि लोकल सेल चालू करके कोयलांचल के प्रभावितों को रोजगार सुनिश्चित किया जाए. सात सूत्री मांग पत्र के माध्यम से मोर्चा ने कोयलांचल क्षेत्र के मजदूरों के विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराते हुए कहा कि उक्त मांगों पर प्रबंधक अविलम्ब सकारात्मक पहल करे. कोयलांचल के प्रभावितों को भुरकुंडा कोलियरी में रोड सेल पुनः चालू कर रोजगार सुनिश्चित कराए.
चौथी खबर
रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनावी प्रक्रिया पूरी
रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2023-25 का चुनावी कार्यक्रम शुक्रवार 7 अप्रैल को संपन्न हो गया . रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनावी प्रक्रिया के अंतिम दौर में शुक्रवार को जिला के सभी प्रखंडों से 1-1 सदस्यों का चुनाव किया गया इस प्रक्रिया के संपन्न होने के साथ ही चुनाव संचालन समिति ने एक बार पुनः चैंबर के अध्यक्ष पंकज तिवारी को कार्यभार सौंप दिया है. चैंबर की चुनाव संचालन समिति ने प्रखंड के कैप्शन चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराया. जिसमें चुरचू ब्लॉक से दिलीप कुमार दत्ता, पतरातू ब्लॉक से दिलीप कुमार अग्रवाल, मांडू ब्लॉक से सुबोध कुमार पांडे एवं रामगढ़ से पंकज तिवारी, अनूप कुमार एवं अमित साहू को कार्यकारणी में मनोनीत किया गया. यह मनोनयन प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें :Pushpa 2 teaser: आ गया और छा गया अल्लू अर्जुन, खौफनाक लुक ऐसा कि…
पांचवीं खबर
भाजपा भगाओ देश बचाओ के नारे के साथ भाकपा करेगी पदयात्रा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद रामगढ़ की बैठक मंजूर भवन पार्टी कार्यालय में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने किया. बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद व राज्य परिषद की रिपोर्टिंग राज्य सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे. बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पूरे राजभर में 14 अप्रैल से 15 मई तक भाजपा भगाओ देश बचाओ, भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ के नारे के साथ पदयात्रा निकाली जायेगी. जन जागरण अभियान प्रखंड एवं जिलास्तरीय रैली आमसभा पूरे प्रदेश भर में किए जाएंगे. वहीं भाकपा जिला सचिव कामरेड विष्णु कुमार ने कहा कि जिले में पार्टी में नए सदस्य बनाने पर जोर दिया जाएगा. वही 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जिले भर में आयोजित होंगे. साथ ही साथ 29-30 अप्रैल को रांची के कांके में अखिल किसान सभा का राज्य सम्मेलन निर्धारित है जिसमें जिले भर से किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे.