Ramgarh: चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा पंचायत अंतर्गत लारी स्थित डा. एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार संगोष्ठी हुई. अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं डा. एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास सह प्रांत संयोजक महेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमें दूसरी भाषा के सीखने के साथ अपनी मातृभाषा को प्राथमिकता देनी चाहिए.
महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए. इसके बिना हमारा अस्तित्व नहीं. महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुशील कुमार उपाध्याय ने भी अपने विचारों को रखा. संगोष्ठी में बीएड प्रशिक्षुओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में शाइका परवीन, सतेन्द्र कुमार, सबिता कुमारी, मोनिका कुमारी, दीक्षा कुमारी, निदा फिरदौस एवं खुशबू भगत सहित कई शमिल हुए. मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक नयन कुमार मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन डा. अशोक राम ने किया. मौके पर शिक्षकों में मुरारी कुमार दुबे, सुप्रिया बर्मन, इन्दु झा के अलावा कर्मचारियों में नन्दलाल कुमार सहित कई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3