Search

रामगढ़: हर्ष करमाली हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

Ramgarh: सात वर्षीय हर्ष करमाली हत्याकांड की गुथी सुलझाने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया. एक दिवसीय इस धरना प्रदर्शन लोहरा/करमाली समन्वयक समिति के बैनर तले किया गया. रामगढ़ अनुमंडल के समक्ष एक दिवसीय धरना में समाज के लोग बैठकर अपना विरोध प्रदर्शित किया. धरना पर बैठे लोगों ने हर्ष करमाली की हत्या का खुलासा कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 के पोचरा निवासी जितेंद्र करमाली के इकलौते पुत्र हर्ष करमाली की पिछले साल 21 दिसंबर को अपहरण किया गया था. लेकिन 24 दिसंबर को प्रशासन की मौजूदगी में कुएं से हर्ष करमाली का शव बरामद किया गया. प्रशासन के 48 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी के लिखित आश्वासन के तीन महीने के बाद भी हत्याकांड के मामले में कोई खुलासा नहीं हो पाया है. इसे भी पढ़ें- LAGATAR">https://lagatar.in/sickle-cell-anemia-case-of-death-due-to-lack-of-blood-of-the-patient-two-employees-of-rims-blood-bank-suspended/38251/">LAGATAR

IMPACT: सिकल सेल एनीमिया मरीज की खून के अभाव में मौत का मामला, रिम्स ब्लड बैंक के दो कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक सप्ताह के लिए निलंबित [caption id="attachment_38302" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/1111111111111.jpg"

alt="हर्ष करमाली हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर धरना " width="600" height="400" /> हर्ष करमाली हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर धरना[/caption]

तीन महीने से पुलिस के हाथ खाली

आपको बता दें कि विगत तीन माह पूर्व हर्ष करमाली का शव पोचरा स्थित उनके घर के पीछे कुँए से मिला था. आज तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारे का पता नहीं लगा सकी है. पुलिसिया कार्य प्रणाली से नाराज होकर समाज के लोग आज धरना पर बैठे. धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि, पुलिस से पूछने पर बिना कुछ बताए वापस भेज दिया जाता है. तीन माह पूर्व प्रकाश में आए मामले का पुलिस आज तक उदभेदन नहीं कर पाई है. लिहाजा लोहरा/करमाली समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली ने हर्ष करमाली के हत्या का खुलासा जल्द करने की मांग की है. इस हत्याकांड के खुलासे में देरी से गांव, समाज और मृतक के परिजनों में प्रशासन को लेकर आक्रोश है. इसे भी पढ़ें- इन">https://lagatar.in/these-five-banks-have-your-account-so-be-careful-the-cyber-thugs-are-emptying-the-account-through-messages/38261/">इन

पांच बैंक में है आपका खाता, तो हो जायें सावधान, मैसेज के जरिये अकाउंट खाली कर रहे साइबर ठग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp