IMPACT: सिकल सेल एनीमिया मरीज की खून के अभाव में मौत का मामला, रिम्स ब्लड बैंक के दो कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक सप्ताह के लिए निलंबित [caption id="attachment_38302" align="aligncenter" width="600"]
alt="हर्ष करमाली हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर धरना " width="600" height="400" /> हर्ष करमाली हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर धरना[/caption]
तीन महीने से पुलिस के हाथ खाली
आपको बता दें कि विगत तीन माह पूर्व हर्ष करमाली का शव पोचरा स्थित उनके घर के पीछे कुँए से मिला था. आज तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारे का पता नहीं लगा सकी है. पुलिसिया कार्य प्रणाली से नाराज होकर समाज के लोग आज धरना पर बैठे. धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि, पुलिस से पूछने पर बिना कुछ बताए वापस भेज दिया जाता है. तीन माह पूर्व प्रकाश में आए मामले का पुलिस आज तक उदभेदन नहीं कर पाई है. लिहाजा लोहरा/करमाली समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली ने हर्ष करमाली के हत्या का खुलासा जल्द करने की मांग की है. इस हत्याकांड के खुलासे में देरी से गांव, समाज और मृतक के परिजनों में प्रशासन को लेकर आक्रोश है. इसे भी पढ़ें- इन">https://lagatar.in/these-five-banks-have-your-account-so-be-careful-the-cyber-thugs-are-emptying-the-account-through-messages/38261/">इनपांच बैंक में है आपका खाता, तो हो जायें सावधान, मैसेज के जरिये अकाउंट खाली कर रहे साइबर ठग
Leave a Comment