Search

रामगढ़: कानूनी साक्षरता कक्षा का आयोजन, छात्रों को किया जागरूक

Ramgarh: डीएवी स्कूल बरकाकाना में कानूनी साक्षरता कक्षा का आयोजन किया गया. इसमें अधिवक्ता नीलेश कुमार ने छात्रों को पोक्सो के बारे में जानकारी दी. प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह के मार्गदर्शन में बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित कार्यक्रम में पोक्सो के बारे में जानकारी दी गयी. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-gave-loan-of-one-lakh-each-to-three-groups/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने तीन समूहों को दिलाया एक-एक लाख का लोन
नीलेश कुमार ने पोक्सो को परिभाषित किया और अर्थ बताए. उन्होंने छात्रों को ऐसे मामलों में लागू होने वाले विभिन्न नियमों और विनियमों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र के लिए न केवल इसके बारे में जानना, बल्कि दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करना अनिवार्य है. ताकि समाज को बचाया जा सके. विद्यालय की प्राचार्या डॉ. उर्मिला सिंह ने कहा कि वे समाज को ना केवल जागरूक कर सकते हैं, बल्कि इस तरह की घटनाओं को घटित होने से रोक भी सकते हैं. इसे भी पढ़ें- गंगोत्री">https://lagatar.in/sudesh-imposed-chaupal-in-favor-of-gangotri-said-difference-in-words-and-deeds-of-hemant-sarkar-people-should-be-taught-a-lesson/">गंगोत्री

के पक्ष में सुदेश ने लगाई चौपाल, कहा- हेमंत सरकार की कथनी और करनी में अंतर, जनता सिखाये सबक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp