Search

रामगढ़: गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पदयात्रा का आयोजन

Ramgarh: रामगढ़ में विद्यार्थियों ने रविवार को गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पदयात्रा किया. जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पदयात्रा का आयोजन किया गया.  जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों व खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया. पदयात्रा रामगढ़ शहर अंतर्गत गांधी घाट से थाना चौक, सुभाष चौक, ट्रेकर स्टैंड, बिरसा बस स्टैंड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक किया गया. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-is-lucky-surjewala-shared-old-statement-of-modi-earned-a-profit-of-26-lakh-crores-from-tax-loot-on-diesel-petrol-in-8-years/">मोदी

नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया    

नदियों में कचरा नहीं फेंकने की अपील

बता दें कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के नमामि गंगे योजना के तहत 16 मार्च से 31 मार्च 2022 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में स्वच्छता को लेकर पदयात्रा किया जा रहा है. पदयात्रा के दौरान विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों ने लोगों से नमामि गंगे योजना के तहत गंगा सहित अन्य नदियों व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की अपील की. उन्होंने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने, कूड़ा कचरा नदियों व जल स्रोतों में नहीं डालने और पूजा सामग्रियों को जल स्रोतों में डालने की बजाय उचित प्रबंधन करने की अपील की. पदयात्रा कार्यक्रम में रामगढ़ फुटबॉल डे बोर्डिंग प्रशिक्षक भोलानाथ महली, प्रकाश महतो और सूरज मुंडा सहित विद्यार्थी व खिलाड़ी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-exports-of-30-lakh-crores-as-historic-in-mann-ki-baat/">पीएम

मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp