Ramgarh : जिले के बासल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बैरियर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस सड़क दुर्घटना में ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गये. लोगों ने घटना की सूचना बासल थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. (पढ़ें, रांची: नामकुम में युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर)
बोलेरो के सामने अचानक लूना आने के कारण हुआ हादसा
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक मोपेड (लूना) अचानक बोलेरो के सामने आ गया. तेज रफ्तार होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा गयी. जिससे बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. ड्राइवर गोपाल कुमार महतो कुम्हरदगा, गोला का रहनेवाला है.
इसे भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामला : CA सुमन की बेल पर सुनवाई, ED ने फिर मांगा समय, पढ़ें पूरी डिटेल