Ramgarh : रामगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते प्रदूषण से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. एक ओर जहां CCL की कोयला परियोजनाओं में उत्खनन व कोयला ढुलाई से प्रदूषण बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर निजी औद्योगिक कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर उत्पादन कर रही हैं. जिससे प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. निजी कंपनी बीएफसीएल के प्रदूषण से आसपास के ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों की जिंदगी संकट में है. प्रदूषण के खिलाफ FIGHT AGAINST POLLUTION संस्था ने 11 जनवरी को रांची रोड से रामगढ़ सुभाष चौक तक पदयात्रा निकालने की घोषणा की है.
ज्ञात हो कि बीएफसीएल के प्रदूषण से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था, जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. अब स्थानीय लोगों ने भी प्रदूषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कहीं पर धरना प्रदर्शन तो कहीं जुलूस निकाला जा रहा है. FIGHT AGAINST POLLUTION संस्था ने लोगों से 11 जनवरी की पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment