Ramgarh : रेलवे प्रशासन ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण की जद में आने वाले अवैध दुकानों, खटालों व पक्का निर्माणों को हटाने का नोटिस दिया है. इसमे फुटबॉल मैदान से बजरंगबली मंदिर तक रेल की जमीन पर बने अवैध दुकानों, मकान व खटाल पर 72 घंटे में खाली करने का नोटिस चिपकाया गया है. इससे बाजार के दुकानदारों में हड़कंप है. दुकानदार संघ के आह्वान पर शनिवार को बाजार की सभी दुकानें नोटिस के विरोध में बंद रहीं.
दुकानदारों का कहना है कि वे विगत 40 वर्षों से दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. रेलवे ने आवश्यकता से ज्यादा लोगों को नोटिस दिया है. 72 घंटे के अंदर दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया है. दुकानदारों का कहना है कि बरकाकाना के लगभग 4 किलोमीटर में रेलवे की भूमि है. उन्हों स्टेशन परिसर के बाहर दुकान बनाकर आवंटित किया जाए, जिससे उन्हें रोजी-रोटी का जुगाड़ मिल सके.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने दुकानदार संघ का नेतृत्व करते हुए कहा कि आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार हैं. ऐसे में रेलवे का नोटिस देना न्याय संगत नहीं है. रेल प्रबंधन जबरन दुकान, मकान, खटाल को हटाने का प्रयास करता है, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जोरदार विरोध करेगी.
वहीं आजसू नेता हरेश राय ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा दुकानदारों को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है. रेलवे से पेपर की मांग करने पर टालमटोल किया जाता है. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, आजसू नेता हरेश राय, रवि प्रसाद, चितरंजन प्रसाद, छठी लाल प्रसाद, चंद्रदेव दांगी, कपिल देव राम दांगी, किशोरी दांगी, संतोष दांगी, महेश दांगी, मनीष वर्मा, शिवरंजन प्रसाद, बबलू सिंह, मंटू प्रसाद, रूपेश दांगी, कारू ठाकुर, श्यामू ठाकुर, योगेश ठाकुर, गिरीश ठाकुर, उमेश ठाकुर, राजू ठाकुर, नंदू पाल, तरुण मेहता, नागेंद्र शर्मा, कुंदन दांगी, नंदन प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment