Search

रामगढ़: चेंबर चुनाव में पंकज तिवारी की टीम ने जीत हासिल की, देर रात आया परिणाम

Ramgrah: रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में पंकज तिवारी की टीम चुनाव जीत गयी है. पंकज तिवारी की टीम के 15 प्रत्याशियों में 13 प्रत्याशी जीत गये. वहीं दूसरी ओर इंद्रपाल सिंह छाबड़ा की टीम से खड़े 9 प्रत्याशियों में से मात्र 2 प्रत्याशी ही चुनाव जीतने में सफल रहे. बाकी के 7 प्रत्याशी चुनाव हार गये. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में कुल 895 में 11 मतों को चुनाव समिति ने अवैध घोषित कर दिया. कुल बचे 884 मतों की गिनती चार राउंड में की गई. इसमें पंकज तिवारी की पार्टी पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बनाये हुए थी इसे भी पढ़ें: छोटी">https://lagatar.in/know-the-temperature-of-your-city-bokaro-will-be-the-hottest-in-the-entire-state-today/37610/">छोटी

उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली Alia का जन्मदिन आज, लीक से हटकर निभाया हर किरदार

जीतने वाले प्रत्याशियों को मिले वोट केआंकड़े इस प्रकार हैं

प्रत्याशियों के नाम वोट्स
गोपाल शर्मा विष्णु पोद्दार 717 702
मनोज चतुर्वेदी 674
अमरेश गणक 664
दिनेश पोद्दार 657
संतोष तिवारी 654
पंकज तिवारी 652
मुरारी लाल अग्रवाल 651
विनय कुमार अग्रवाल 649
नंद किशोर गुप्ता 608
भूपेंद्र सिंह पप्पू 597
अमित कुमार सिन्हा 592
इंद्रपाल सिंह 580
अशोक सिंह 575
इंद्रपाल सिंह छाबड़ा 552

इन प्रत्याशियों की हुई हार

प्रत्याशियों के नाम  वोट्स
मनोज मंडल 548
रविन्द्र साहू 526
विनय कुमार सिंह 517
नीलेश गुप्ता 446
अशोक छाबड़ा 365
अरुण कुमार राय 454
विनोद कुमार पंकज 343
सूर्यवंश श्रीवास्तव 250
पंकज कुमार 296
 वोट्स की गिनती के बाद चुनाव समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने सभी जितने वाले प्रत्याशियों के जीत की घोषणा की. जीत की घोषणा के बाद सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जीत की खुशियां जाहिर की. वहीं अध्यक्ष पद के दावेदार पंकज तिवारी ने कहा कि इस बार चेंबर को एक नयी दिशा देने का प्रयास करेंगे. सभी व्यपारियों के हित में काम करेंगे. इसे भी पढ़ें: सरकारी">https://lagatar.in/public-sector-banks-will-be-affected-bank-employees-on-strike-for-2-days/37622/">सरकारी

बैंकों के कामकाज होंगे प्रभावित, 2 दिनों तक बैंक कर्मचारी हड़ताल पर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp