6 साल का बेटा बाल-बाल बचा, बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल
Ramgarh : रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग एनएच-23 के चितरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक पुरुष, महिला और बच्ची की मौत हो गई है. जबकि दुर्घटना में एक लड़का बाल-बाल बच गया है. मृतक तीनों एक ही परिवार के हैं. जिसमें पति-पत्नी और एक बेटी शामिल है.
जानकारी के अनुसार लइयो घाटो निवासी प्रवीण कुमार रविदास गोला पुरबडीह से अपनी टीवीएस स्टार सिटी बाइक संख्या जेएच 02क्यू 5111 से अपनी पत्नी अनिता देवी (26) वर्ष , अपने (6वर्ष) के पुत्र अनुराग कुमार व (6) माह की पुत्री दिशा कुमारी के साथ लइयो घाटो स्थित अपने घर को जा रहे थे. इसी बीच चितरपुर स्थित चॉइस गारमेंट्स के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अपाचे बाइक जेएच 02 एएक्स 7273 में सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पति-पत्नी और बेटी सड़क के दाहिने ओर गिर गए. इसी दौरान सामने आ रहे एक ट्रेलर ने तीनों को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में 6 साल का अनुराग बाल-बाल बच गया. उसे मामूली चोट आई है. घटना के बाद बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रेलर व अपाची बाइक पर सवार युवक फरार हो गए .घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंचे और तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले गए. उधर ट्रेलर को गोला थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया, साथ ही दोनों बाइक को भी जब्त कर थाना में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : VC सर…क्या करूं, और पैसा कहां से लाऊं, किडनी बेच कर दे दूंगा पैसे, मेरी PHD फाइल ना रोकें