Ramgarh: नई दिल्ली में लोजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की मौजूदगी में समाजसेवी बबलू सागर मुंडा ने पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान लोजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत राम भी मौजूद रहें. इस दौरान लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू सिंह ने बबलू सागर मुंडा को सम्मानित किया.
मौके पर मौजूद रंजीत राम, दिलीप कुमार, शंकर कालिन्दी सहित क्षेत्र के पार्टी समर्थकों ने मंत्री का अभार जताते हुए बबलू सागर मुंडा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बबलू सागर मुंडा के पार्टी में शामिल होने से झारखंड में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें: झामुमो नेता दीपक का आरोप, कोयल रिवर फ्रंट के जरिये अपनी विफलताओं को छिपा रहीं मेयर
Leave a Reply