Medininagar : झामुमो नेता दीपक तिवारी में मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर पर कोयल रिवर फ्रंट का उद्धाटन कर अपनी विफलताओं को छुपाने का आरोप लगाया है. दीपक तिवारी ने कहा है कि कोयल रिवर फ्रंट का अभी निर्माण पूरा नहीं हुआ था और उद्घाटन कर दिया गया. यह लूट की योजना है. मेदिनीनगर शहर की सबसे बड़ी समस्या जल संकट है. मेयर ने पांच सालों में इस समस्या के समाधान के लिए कुछ नहीं किया. स्थिति जस की तस है. (पढ़ें, रामगढ़: पशुपति कुमार पारस ने समाजसेवी बबलू सागर मुंडा को दिलायी लोजपा की सदस्यता)
पार्क बनाने के नाम पर गांधी मैदान कमीशनखोरी की भेंट चढ़ा
दीपक तिवारी ने कहा है कि कोयल रिवर फ्रंट के उद्घाटन के नाम पर सरकारी की लाखों रुपयों की फिजूलखर्ची की गयी है. कोयल रिवर फ्रंट दिखाकर मेयर अपने पांच वर्षों के निकम्मेपन और काम के नाम पर हुई भारी लूट को छिपाना चाहती है. कहा कि निगम क्षेत्र में कहीं भी कोई खेल का मैदान नहीं है. ऐसे में यहां के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर नहीं मिल पाता. बेलवाटिकर में गांधी मैदान के रूप में एक खेल का मैदान भी था.इस पर भी मेयर अरुणा शंकर को तरस नहीं आया. पार्क बनाने के नाम पर गांधी मैदान भी कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया.
इसे भी पढ़ें : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता पर स्पीच कॉम्पिटिशन
फेवर ब्लॉक निर्माता कंपनी और निगम के बीच गुप्त गठबंधन
दीपक तिवारी ने कहा कि उपायुक्त आवास, जिला न्यायालय के बाहर और अपने आवास के सामने सौंदर्यीकरण को ही मेयर अगर विकास मानती है तो निगम का काफी विकास हुआ है. कहा कि जिस फेवर ब्लॉक का इस्तेमाल साधारणतः सड़कों के किनारे या पार्किंग निर्माण, घर या दफ्तर के बाहरी हिस्से को सुंदर बनाने के लिये किया जाता है. उस फेवर ब्लॉक से मेयर साहिबा ने सड़क तक बनवा डाली. फेवर ब्लॉक के इस्तेमाल पर जोर देने की मेयर की मंशा से ऐसा लगता है कि फेवर ब्लॉक निर्माता कंपनी और निगम के बीच कोई गुप्त गठबंधन है. जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत लाभ लेना है.
इसे भी पढ़ें : रांची : प्रेस सलाहकार के PPS उदयशंकर के ठिकाने से ईडी को मिले जमीन संबंधित दस्तावेज
पांच सालों में जनता को पेयजल नसीब नहीं
झामुमो नेता ने आगे कहा कि पांच वर्षों में मेयर मेदिनीनगर को मुंबई बनाने का सपना तो दिखा रही हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि आज भी निगम की जनता को पेयजल नसीब नहीं हुआ. अब जब मेयर साहिबा का कार्यकाल कुछ दिन ही बचा है तो कोयल रिवर फ्रंट दिखाकर विकास का झूठा ढिंढोरा पिट रही हैं. कोयल रिवर फ्रंट के कार्यों में कोयल का बालू इस्तेमाल कर दूसरे आपूर्तिकर्ता के नाम का चालान जमा कर बिल निकल लिया गया. दीपक तिवारी ने कहा की निगम की जनता पांच वर्षों में मेयर की सच्चाई जान चुकी है. इस बार जनता सबक सिखा के रहेगी. इस बार चुनाव पैसों और शक्ति से नहीं, साफ नियत और वादा पूरा करने की इच्छाशक्ति के बल पर लड़ा जायेगा. जिससे झूठ की बुनियाद पर खड़ी भष्टाचार में डूबे जनप्रतिनिधियों का सफाया हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा: एक मई को वीर कुंवर सिंह पार्क में मनाया जायेगा मजदूर दिवस
Leave a Reply