Search

रामगढ़: रजरप्पा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Ramgarh: होली  पर्व को लेकर रजरप्पा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, चितरपुर सीओ सह प्रभारी बीडीओ दीपक मिंज, दुलमी बीडीओ अमित मिश्रा, सीओ किशोरी यादव, दुलमी प्रमुख रेणु देवी, दुलमी पार्षद प्रीति कुमारी दीवान, चितरपुर 20 सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह, दुलमी 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, सांसद प्रतिनिधि चितरपुर अर्जुन वर्मा मौजूद थे. मौके पर रजरप्पा थाना प्रभारी  ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारगी का पर्व है. यह एक-दूसरे को प्रेम का संदेश देता है. उन्होंने लोगों से एकता व भाईचारगी के साथ पर्व मनाने की बात कही. उन्होंने  आगे  कहा कि होली में सड़क पर हुड़दंग न करें. और एक दूसरे का सम्मान करते हुए पर्व को खुशहाली के साथ मनावें. उन्होंने आगे कहा कि होली में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी. खासकर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले, अफवाह फैलाने वाले तथा शराब बेचने वाले यदि पकड़े जाते है तो उनपर कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी. जबकि चितरपुर सीओ व दुलमी बीडीओ ने कहा कि होली के पर्व पर कोई भी देर रात तक डीजे जैसा सॉन्ग सिस्टम ना बजाएं और खुशी-खुशी होली का पर्व मनाएं. इस दौरान होली शांतिपूर्ण माहौल में और भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की गयी. इसके साथ ही एक दूसरे को रंग लगाकर व पुआ पकवान के साथ बैठक की समाप्ति की गई. संचालन आंदोलनकारी नेता चंद्रशेखर पटवा ने किया. मौके पर मुखिया सुनीता देवी, रेखा देवी, किरण कुमारी, मंजू देवी, फिरोज अंसारी, शैलेश चौधरी, युगेश महतो, गणेश स्वर्णकार, अयोध्या प्रसाद वर्मा, तारा प्रसाद, पवन दांगी, शेर बहादुर खान, दिवाकर नायक, अशोक राम बेदिया, प्रवेज आलम, प्रकाश करमाली, रविंद्र चौधरी सहित कई मौजूद थे। इसे भी पढ़ें – कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-takes-a-dig-at-pm-modis-mauritius-visit-people-of-manipur-are-waiting-for-his-visit/">कांग्रेस

ने पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा को लेकर तंज कसा, मणिपुर के लोग उनकी यात्रा के इंतजार में हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp