Ramgarh : पूर्व घोषणा के अनुसार किसान मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों लोग गुरुवार को डेली मार्केट पहुंचे और डेली मार्केट के गेट पर सील किए ताले को पूर्व विधायक शंकर चौधरी के नेतृत्व में तोड़ दिया. इस दौरान लोग काफी आक्रोशित थे. वे नारेबाजी कर रहे थे. जिसके बाद पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने पत्थर से रामगढ़ छावनी परिषद द्वारा डेली मार्केट के गेट में लगाए गए ताले को तोड़ दिया. इसे भी पढ़ें-
गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-savarna-morcha-burnt-effigy-of-former-cm-jitan-ram-manjhi/">गिरिडीह : सवर्ण मोर्चा ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का पुतला फूंका
लोग लगातार मांग कर रहे थे
मालूम हो कि रामगढ़ शहर के डेली मार्केट को रामगढ़ छावनी फुटबॉल मैदान से हटा कर पुनः ट्रैकर स्टैंड के बगल स्थित डेली मार्किट में शिफ्ट करने को लेकर किसान और स्थानीय लोग लगातार मांग कर रहे थे. जिसको लेकर पिछले दिनों किसान मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने रामगढ़ छावनी परिषद कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था. प्रदर्शन के दौरान ही घोषणा की गयी थी कि अगर छावनी परिषद में डेली मार्केट का गेट नहीं खोला गया तो 23 दिसंबर को ताला तोड़ा जाएगा. इसे भी पढ़ें-
JSSC">https://lagatar.in/jssc-recruitment-for-956-posts-check-details-here/">JSSC ने 956 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल
सभा को कई लोगों ने संबोधित किया
इसके बाद वहां किसान मजदूर संघ के बैनर तले पहुंचे लोगों ने सभा की. इस मौके पर रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी, कांग्रेस नेता बलजीत सिंह बेदी, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी आदि ने सभा को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि अगर छावनी परिषद नहीं सुधरी तो 31 दिसंबर को दूसरे गेट का ताला तोड़ा जाएगा.उसके एक हफ्ता के बाद तीसरे गेट का ताला तोड़ा जाएगा. इस मौके पर रामगढ़ छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद,पूर्व वार्ड सदस्य घनश्याम महतो,उमेश कुशवाहा , अभिमन्यु कुशवाहा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment