Ramgarh : नवरात्र में रामगढ़ कोयलांचल मां दुर्गा की भक्ति में लीन है. जिले के गोला प्रखंड के मुरपा गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ हजारीबाग सांसद के रामगढ़ जिला प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने फीता काटकर किया. इसके बाद देवी गीतों की प्रस्तुति से वातारण और भक्तिमय हो गया. लोग देर तक झूमते रहे. राजीव जायसवाल ने कहा कि भजन और माता के जयकारों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सनातन संस्कृति में नवरात्र का विशेष महत्व है.
https://lagatar.in/rahul-gandhi-receives-death-threat-congress-demands-arrest-of-bjp-spokesperson
कार्यक्रम में भाजपा गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव, सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, जितेंद्र साव, सूरज वर्मा, संतोष कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. स्थानीय लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं. भक्ति जागरण ने क्षेत्र में उत्सव का विशेष माहौल बना दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment